स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ आभूषण व्यवसायियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। जिससे जिले में आभूषण की दुकानें बंद रहीं। इस बीच मीरगंज नगर में आभूषण व्यवसायियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुतले का शव यात्रा निकाल कर उसे फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। पुतला फूंकने के बाद व्यवसायियों ने श्राद्ध कर्म भी किया।
बुधवार को मीरगंज नगर के सोन टोली मोहल्ले से निकला शव यात्रा गल्ला मंडी, चिक हट्टी होते हुए पूरे नगर से होकर गुजारी। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी होती रही। नगर भ्रमण के बाद सोन टोली में वापस पहुंच कर व्यवसायियों ने पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर यह एलान किया गया कि जब तक बढ़ाया गया टैक्स वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा। शव यात्रा में अरविंद सोनी, महेंद्र सोनी, सुजीत सोनी, मोहित सोनी, मुकेश सोनी, सुरेंद्र सोनी, किशोर सोनी सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे।