रीतेश अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा

किसी लड़की का फोन आने के बाद उससे मिलने के लिए निकले जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव के रीतेश सिंह अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपहरण की घटना में संलिप्त रविशंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया कि भुआली टोला गांव का चुन्नू सिंह घटना का मास्टर माइंड था। करीब ढाई माह से अपहरण की प्लानिंग चल रही थी। घटना में संलिप्त मास्टर माइंड सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

शनिवार को एसडीपीओ सदर मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भुआली टोला गांव के केशव सिंह के पुत्र रीतेश के अपहरण की घटना के चौबीस घंटे बाद पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद अपराधियों ने सिवान के बड़हरिया में छोड़कर भाग निकले। इसके बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए बकायदा टीम गठित कर छापामारी शुरु की गयी। इसी बीच पुलिस ने कांड में संलिप्त भुआली टोला गांव के रविशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रविशंकर ने पूछताछ के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि उन्हीं के गांव के चुन्नू सिंह ने अपहरण की साजिश रची थी। एसडीपीओ ने बताया कि सात लोगों ने मिलकर अपहरण की प्लानिंग बनायी। करीब ढाई माह से तैयार प्लानिंग के हिसाब से ही चुन्नू सिंह ने खुद चाइनिज मोबाइल का आवाज बदलकर महिला के आवाज में कई दिनों तक रीतेश से बात की। उक्त कथित महिला की जाल में फंसा जब रीतेश घर से निकाला तो उसका अपहरण कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि रीतेश अपहरण कांड में कुल सात लोग शामिल थे। जिनमें भुवाली टोला गांव का चुन्नू सिंह, रविशंकर सिंह, आनंद कुमार तथा दिलीप कुमार के अलावा नगर थाना के भितभेरवां गांव का अमजद हुसैन, नगर थाना के नवरंगा टोला का हरिकेश कुमार तथा पटना का राहूल कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry