जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव के केशव सिंह के पुत्र रीतेश कुमार सिंह के अपहरण मामले में पुलिस अपराधियों के करीब तक पहुंच गयी है। पुलिस ने इस कांड में आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाते हुए विभिन्न स्थानों से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि इन युवकों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि पुलिस ने अबतक नहीं की है।
पुलिस सुत्रों ने बताया कि रीतेश सिंह की बरामदगी के बाद इस अपहरण कांड में शामिल लोगों की धर पकड़ के लिए गठित टीम ने जिले के बरौली, मांझा के गौसिया व सिवान जिले के कई स्थानों पर छापामारी की। इस छापामारी में पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। लगातार हुई छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो छापामारी के दौरान सिवान जिले की पुलिस ने भी नगर थाने की पुलिस को पूरा सहयोग किया है। पुलिस के दावों की मानें तो कांड में संलिप्त आरोपियों के पास तक पुलिस पहुंच चुकी है। जल्द ही पूरे घटना का भंडाफोड़ भी हो जाएगा। लेकिन पुलिस पकड़े गये लोगों की पहचान गुप्त रख रही है।