स्कूल बस ने गुमटी में मारी टक्कर

एनएच-85 स्थित छपरा-सिवान मुख्यमार्ग के देवरिया चट्टी के पास शुक्रवार को एक मिनी स्कूल बस ने चाय की गुमटी में टक्कर मार दी। टक्कर से चाय की दुकान के आगे रखा चौकी तथा चबूतरा टूट गया। संयोग अच्छा था कि चौकी पर ग्राहक नहीं बैठे थे। हालांकि अनियंत्रित मिनी बस के बगल से गुजर रहा साइकिल सवार आंशिक रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के समय बस में बच्चे भी सवार थे। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Ads:






Ads Enquiry