आतिशबाजी में साधु की कुटिया जली

थाना क्षेत्र के फरीदपुर मठिया बाजार स्थित साधु की कुटिया बच्चों की आतिशबाजी से जलकर राख हो गयी। अगलगी में अन्न, वस्त्र व दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जल कर नष्ट हो गयी। इसके अलावे कुटिया के बगल में स्थित सोलर लाइट भी जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य धनवीर कुमार सिंह ने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Ads:






Ads Enquiry