मशरक में सड़क दुर्घटना में तीन घायल

अलग-अलग दुर्घटनाओ में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिन्हें मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया। मशरक पेट्रोल पंप के सामने एक टाटा मैजिक से टक्कर लगने से 40 वर्षीय महबूब आलम उर्फ पथलू मियां घायल हो गये। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वे पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव के हसनैन मियां के पुत्र बताए जाते हैं। महबूब आलम अपने घर से मोटरसाइकिल से सिवान जाने के लिए मशरक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि पीछे से टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। घायल की स्थिति गंभीर देख डा. चंद्रशेखर ने छपरा रेफर कर दिया। वहीं मशरक-मलमलिया एसएच-73 पर सियरभुका गांव के पास एक ट्रक से धक्का लगने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय सोनू कुमार एवं 40 वर्षीय गणेश साह घायल हो गये। दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डा. चंद्रशेखर ने बताया कि सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव के रामावतार साह के पुत्र गणेश साह एवं पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव के सिकंदर साह के पुत्र सोनू साह को रेफर कर दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry