मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप से मंगलवार की देर रात बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर सवार होकर जा रहे युवक का गाड़ी सहित अपहरण कर लिया। युवक की गाड़ी कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा में सडक के किनारे छोड़ अपहर्ता भाग निकले। वारदात के बाद बदमाशों ने अपहृत युवक के परिजनों को फोन पर धमकी भी दी। तत्काल सतर्क हुई पुलिस अपहृत युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की। पुलिस दबिश के बाद बदमाशों ने सिवान जिले के बड़हरिया के समीप युवक को छोड़ दिया। बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव निवासी केशव सिंह का पुत्र रितेश कुमार सिंह दो दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा था। रितेश कुमार सिंह किसी से मिलने के लिए मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गया था, जहां से बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। घटना के बाद बदमाशों ने रितेश कुमार सिंह की स्कॉर्पियो कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप छोड़ दी और अपहृत के पिता केशव सिंह को फोन कर के धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। अगर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है। बावजूद इसके केशव सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के निर्देश पर पांच थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस दबिश के कारण अपहर्ताओं ने रितेश कुमार सिंह को सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद रितेश को लेकर पुलिस गोपालगंज पहुंची। एसपी निताशा गुड़िया ने युवक की बरामदगी के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि युवक का अपहरण फिरौती के लिए नहीं किया गया था। विस्तृत पड़ताल की जा रही है।