,

बहन के घर आई नाबालिग का अपहरण

थाना क्षेत्र के पेनुला खास गांव में अपने बहन के घर आयी एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चलने पर अपहृत लड़की के जीजा के के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में इसी गांव के ममताज मियां सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry