गुजरात से शव पहुंचते ही मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में गुजरात से मजदूर का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गांव के भर्दुल कमकर का 25 वर्षीय पुत्र संजय कुमार गुजरात के कारगिल कंपनी में वेल्डर का काम करता था। वहीं दस दिन पूर्व वह एक बहू मंजिली इमारत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसकी इलाज वहां के स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा था। इलाज के क्रम में मजदूर की मौत हो गयी। मृतक का शव गुरुवार की सुबह उसके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया था। बताया जाता हे कि उसकी विवाह पांच वर्ष पूर्व थावे प्रखंड के खानपुर निवासी सुगांती देवी के साथ हुई थी।

Ads:






Ads Enquiry