बंजारी में दो घरों से हजारों की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के बंजारी ब्रह्मा स्थान के समीप से चोरों ने दो घरों में रखे गये नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव के मूल निवासी रामकुमार पाण्डेय अपने बंजारी ब्रह्मा स्थान स्थित आवास पर परिवार के साथ सो रहे थे। इसी बीच रात्रि समय कुछ चोर मौका देखकर उनके घर में प्रवेश कर गये तथा कमरे में रखे गये 15 हजार रुपये नकदी के अलावा गैस सिलेंडर, दो मोबाइल सेट एवं हजारों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। उनके अलावा चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सोनू शर्मा के घर से भी गैस सिलेंडर सहित हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry