पंचदेवरी के राजापुर गांव में शुक्रवार की रात एक घर में लगी आग से मची अफरा तफरी में एक मासूम की जान चली गयी। पड़ोस के घर में लगी आग को देख कर एक महिला अपने एक वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर घर से बाहर निकल कर भागने लगी। इस दौरान घर के समीप स्थित एक कुएं में महिला बच्ची सहित गिर गयी। जिससे बच्ची की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात राजापुर गांव निवासी कन्हैया भगत के घर में आग लग गयी। पड़ोस के घर में लगी आग की लपटें देख दीनदयाल सिंह की पत्नी मीरा देवी अपनी एक वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी को गोद में लेकर घर से बाहर भागने लगी। इस दौरान घर के समीप स्थित एक कुएं में वे बच्ची सहित गिर गई। बताया जाता है कि आग लगने के बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जब आग पर काबू पाया तो उन्हें कुएं में एक महिला और एक बच्ची के गिरने की जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मीरा देवी और उनकी बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तक तब बच्ची की मौत हो चुकी थी। इस अगलगी में कन्हैया भगत का घर और उसमें रखे गए सभी सामान भी जल कर राख हो गए। कुएं में गिरने से घायल मीरा देवी का इलाज इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।