ठेकेदार से मांगी रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

बरौली में सरकारी नाला का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गयी। पैसा देने से इंकार करने पर ठेकेदार व उनके रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी राजेश साह को गिरफ्तार कर शनिवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव के शिवनारायण साह सरकारी नाला का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी बीच दो लोग वहां पहुंच गये तथा निर्माण कार्य के बदले रंगदारी की मांग की। पैसा देने से इंकार करने पर रंगदारी मांगने पहुंचे दोनों लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें बचाने जब बरौली बाजार के शंभू प्रसाद पहुंचे तो उन्हें भी दोनों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर शिवनारायण साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद बरौली बाजार के राजेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड में नामजद सूरज साह की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry