,

कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा का अपहरण

थाना क्षेत्र के महइचा गांव से कोचिंग पढ़ने मीरगंज नगर गयी एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा के पिता के आवेदन पर एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि महइचा गांव निवासी एक छात्रा गुरुवार को कोचिंग पढ़ने मीरगंज नगर गयी थी। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि छात्रा के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन छात्रा का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को छात्रा के पिता ने अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में दरभंगा जिला के माधेपुर मेदना गांव निवासी विजय कुमार उर्फ रंजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry