थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव में छठ पूजा के दिन छठ की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने ग्रामीणों पर दर्ज प्राथमिकी में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। जबकि ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों पर पांच छठ प्रतिमाओं को तोड़ने का आरोप लगाया है।
थावे थानाध्यक्ष ने छठ प्रतिमा तोड़े जाने के बाद विरोध में सड़क पर उतरने वाले ग्रामीणों पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने ग्रामीणों पर पुलिस के विरोध में नारा लगाने, धार्मिक नारेबाजी करने, आगजनी करने तथा विधि व्यवस्था के विरुद्ध जमाव करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात ग्रामीणों को आरोपी बनाया है। उधर लोहरपट्टी गांव के राजकुमार प्रसाद के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध पांच छठ प्रतिमाओं को तोड़ने के आरोप में अलग मामला दर्ज कराया है। दोनों कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।