बिजली की मार अब सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों पर भारी पड़ने लगी है। शनिवार को ओपीडी कक्ष सहित अन्य वार्ड में बिजली नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों का बिजली नहीं रहने से पर्ची नहीं बन सकी। जिससे इन्हें बिना इलाज कराये निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए सरकारी अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध कराएं हैं। लेकिन सदर अस्पातल में संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी अब बिजली समस्या बन गयी है। शनिवार की सुबह से ही सदर अस्पताल के ओपीडी सहित अन्य वार्ड में बिजली की सप्लाई नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली नहीं रहने से कंप्यूटर से मरीजों की पर्ची बनाने की व्यवस्था फेल हो गयी। जिससे पर्ची नहीं बनने से काफी संख्या में मरीज बिना अपना इलाज कराए ही निराश होकर लौटने को विवश हो गए। इस संबंध में कर्मियों ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के कारण बिजली बाधित हो गया है। जिसके कारण मरीजों का पर्ची नहीं बन सका।