अखाड़ा मेला में तोड़फोड़, कई घायल

थावे दुर्गा मंदिर के बैरियर के पास एक बाइक पर तीन लोगों को बैठने से मना करने पर आक्रोशित बाइक सवार थावे प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनू कुमारी से उलझ गए। इस दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने बीडीओ से गालीगलौच शुरू कर दी और उनको पीटने पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच बीडीओ से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार को थावे बीडीओ मीनू कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार थावे दुर्गा मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था का निरीक्षण करने गए थे। वहां से ये लोग एक वाहन में बैठक कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच दुर्गा मंदिर के बैरियर के पास बीडीओ ने एक बाइक पर तीन लोगों को बैठ कर जाते हुए देखा। जिस पर बीडीओ ने बाइक को रोक कर एक बाइक पर तीन लोगों को बैठने पर मना किया। बताया जाता है कि बीडीओ के मना करने पर बाइक सवार तीनों लोग आक्रोशित हो गए। वे बीडीओ के साथ गालीगलौच करने लगे। जब पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया तो वे उन्हें मारने पीटने पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच बीडीओ ने मोबाइल से फोन कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि पुलिस को आते देख बाइक पर सवार तीनों भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट निवासी ज्योति भूषण दुबे, इसी थाना क्षेत्र के भठवां निवासी संदीप तिवारी तथा विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर निवासी मंजीत त्रिपाठी बताये जाते हैं। बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry