,

अखाड़ा मेला में तोड़फोड़, कई घायल

  गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव में लगे महावीरी अखाड़ा मेला में शुक्रवार को लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने हमला कर वहां बने मंच को तोड़फोड़ दिया। इस दौरान दुकानें भी तोड़ दी गयी और आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ अमित कुमार रंजन सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में ब्रज वाहन के साथ रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस कैंप कर रही है। बताया जाता है कि सोनहुला चंद्रभान गांव में गुरुवार की रात महावीरी अखाड़ा मेला की तैयारी शुरू की गयी थी। लेकिन एक पक्ष के लोगों ने यहां अखाड़ा मेला लगाने का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यहां मस्जिद है, इसलिए यहां महावीरी अखाड़ा नहीं लगेगा। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि यहां कई सालों से महावीरी अखाड़ा मेला लगता आ रहा है। दो साल पूर्व यहां मस्जिद का निर्माण कराया गया है। ये लोग परंपरा के अनुसार महावीरी अखाड़ा लगाने पर डटे रहे। जिस पर तनाव उत्पन्न हो गया। तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष में समझौता करा दिया। यह तय हुआ कि महावीरी अखाड़ा मेला लगेगा। लेकिन जुमे की नमाज के समय लाउड स्पीकर बंद कर दिया जाए। लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जैसे ही लाउड स्पीकर बजाया गया कि एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने हमला कर मंच को तोड़फोड़ दिया। इस दौरान दुकानों में भी तोड़फोड़ कर मारपीट कर नीतीश मिश्रा, पप्पू राय, मुन्ना राय, राजीव मिश्रा सहित आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया। जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस बीच सूचना मिलने पर गोपालपुर, विशम्भरपुर, फुलवरिया, उचकागांव सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, एसडीओ, सीओ ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स को भी मौके पर बुलाकर गांव में फ्लैग मार्च कराया गया। समाचार लिखे जाने तक गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। एसडीपीओ, एसडीओ, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं।

एक दूसरे पर लगाया आरोप
सोनहुला चंद्रभान गांव का माहौल बिगाड़ने को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष का कहना था कि समझौते के अनुसार जुमे की नमाज के दौरान लाउड स्पीकर बंद कर दिया गया था। नमाज के बाद लाउड स्पीकर को बजाया गया। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि निर्धारित समय से कुछ पहले ही लाउड स्पीकर को बजाया गया। जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।

Ads:






Ads Enquiry