मीरगंज के एक व्यवसायी से लूट की योजना बनाते मीरगंज थाना के लगड़ा पुल के समीप से छह अपराधी मीरगंज थाना और एसआईटी के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की तीन बाइक, दो देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद मोटरसाइकिलों में ढाई माह पूर्व मोतीहारी में तैनात सब इंस्पेक्टर एजाज अहमद की लाल रंग की अपाची बाइक शामिल है.
बता दें कि लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना के लगड़ा पुल के समीप अपराधियों द्वारा लूट की योजना बनाने की सुचना मिली थी. जिसके बाद मीरगंज थाना एवं एसआईटी की संयुक्त टीम ने लगड़ी पुलिया पर छापेमारी के स्थान से छह अपराधी पकड़ लिए गये. जबकि इधर कई लूटकांडो को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड सद्दाम नट अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया.
मीरगंज थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से तीन लूट की मोटरसाईकिल दो देशी कट्टा तथा चार जिन्दा कारतूस एवं छह मोबाइल बरामद किये गये है. पकड़े गये अपराधियों में राजू कुमार महतो, धनंजय पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, रमजान अली, प्रिंस कुमार, रानू सिंह है. वहीं पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मास्टर माइंड सद्दाम नट वहा से भागने में सफल हो गया.