वाहन चोरों का आतंक, शहर से तीन बाइक चोरी

Fri, 11Nov 2016

शहर में वाहन चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन हो रही बाइक चोरी के कारण लोग सांसत में फंस गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में शहर के कई प्रमुख स्थानों से तीन बाइक की चोरी कर ली गई। आंकड़ों की मानें तो नवंबर माह में अबतक नौ बाइक की चोरी की जा चुकी है।
जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट व सदर अस्पताल तक सुरक्षित नहीं दिख रहा है। कलेक्ट्रेट के दोनों के गेटों पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद भी चोरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बाइक उड़ाने की घटना को लगातार अंजाम दिया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अभिलेखागार से खतियान का नकल निकालने पहुंचे उंचकागांव थाना के मकसुदपुर गांव के साहेब अली की बाइक चोरी कर ली गई। इसी प्रकार सदर अस्पताल में खुद का इलाज कराने के लिए पहुंचे गोपालपुर थाना के कोटनरहवां गांव के रवीन्द्र साह की बाइक चोरी कर ली गई। नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले मौनिया चौक से चोरों ने बुधवार को किसी कार्य से पहुंचे भोरे थाना के कोरेया दक्षिण टोला गांव के गणेश बैठा की बाइक चोरी कर ली गई। इन घटनाओं को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्ञातव्य है कि कलेक्ट्रेट परिसर से गत सप्ताह कंप्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मी की बाइक चोरी कर ली गई थी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry