Thu, 23 Jun 2016
आज गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर सर्वे कर्मी घर घर जाकर राशन कार्ड की जांच करेंगे। बुधवार को सर्वे कार्य में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यशाला लगाया गया। कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद कहा कि आर्थिक सामाजिक व पारिवारिक सर्वेक्षण के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 85 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 15 प्रतिशत लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान राशन कार्ड को सुधार करने के साथ ही कार्डधारी का मोबाइल नंबर सहित बिंदुओं को अंकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम दो से तीन पंचायत में सर्वेक्षण का कार्य करेगी। कार्यशाला में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ राजेश कुमार, बीसीओ मिथलेश कुमार, पीओ संदीप सिंह, सीडीपीओ कुमारी आशा किरण सहित राजस्व कर्मी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, विकास मित्र, किसान सलाहकार आदि मौजूद रहे।