बैकों में उमड़ी भीड़, डाकघरों में भी लगी रही कतारें

Fri, 11Nov 2016

रह रह कर हो हल्ला, एक दूसरे से धक्का मुक्की और कुछ कुछ देर बाद आपस में उलझते रहे लोग। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को जिले के सभी बैंकों में नजर आया। एक हजार तथा पांच सौ का नोट चलन से बाहर कर दिए जाने के बाद नकदी की कमी झेल रहे लोगों को बस जैसे बैंकों के खुलने का इंतजार था। गुरुवार को शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय तथा कस्बों में बैंकों के खुलने से काफी पहले ही लोगों की लंबी कतारें लग गई थी। लोग जैसे किसी भी कीमत पर अपने पास मौजूद एक हजार तथा पांच सौ के नोट बदलकर उसके बदले दूसरा नोट लेने के लिए कमर कस कर आए थे। निर्धारित समय पर बैंक खुलते ही लोगों का रेला एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते बैंक के अंदर घुसने को बेताब हो गया। शहर में स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, स्टेट बैंक की एडीबी शाखा से लेकर पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, ओरियेंटल बैंक, बैंक आफ द बड़ौदा से लेकर सभी बैंकों की शाखा में नोट बदलने तथा पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस भीड़ का संभालने के लिए पुलिस के जवान भी बैंकों मे तैनात रहे। लेकिन भीड़ का संभालने में जवानों के साथी बैंक कर्मियों तथा पदाधिकारियों के पसीने छूटते रहे। बैंक के शाखा प्रबंधकों का तो काफी समय लोगों को समझाने बुझाने में बीत गया। शहर के साथ ही प्रखंड मुख्यालय तथा अन्य बाजारों में स्थिति बैंकों में भी यही दशा रही।

सिर्फ खाताधारियों को लिया गया रुपया
 जिले के अधिकांश बैंकों की शाखाओं ने सिर्फ अपने अपने बैंक के खाताधारियों का ही हजार तथा पांच सौ का नोट जमा किया। हालांकि खाताधारियों को यह सुविधा थी कि वे अपने पास मौजूद एक हजार तथा पांच सौ के चाहे जितने नोट अपने खाता में जमा कर सकते हैं। लेकिन अधिकांश बैंकों में दो हजार तथा चार हजार रुपये तक का ही भुगतान किया गया। लोगों ने बताया कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में रुपया तो चाहे जितना था उसे जमा किया गया। लेकिन चार हजार रुपये की ही निकासी की सुविधा दी गई। हालांकि स्टेट बैंक की एडीबी शाखा में परिचय पत्र होने पर दो हजार तक के नोट को बदलकर दूसरा नोट दिया गया। पीएनबी की मुख्य शाखा में भी खाता धारियों का ही रुपया जमा और निकासी किया गया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा का हाल यह रहा कि उसके पास कैश ही उपलब्ध नहीं था। यहां आए लोगों को पांच सौ रुपये तक ही भुगतान किया गया।

आज से मिलेंगे नए नोट
 गुरुवार को नए नोट जिला मुख्यालय नहीं पहुंचा। जिससे बैंक आए लोगों को सौ रुपये तथा पचास रुपये में ही भुगताना किया गया। बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने बताया कि गुरुवार की रात तक नए नोट जिले में पहुंच जाएंगे। शुक्रवार से नए नोटों का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry