Gopalganj News: आग से छह एकड़ गेहूं की फसल राख

Sat, 09 Apr 2016

थाना क्षेत्र के उत्तर बनकटी गांव के समीप शनिवार को गेहूं की फसल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच सूचना मिलने पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक छह एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर उत्तर बनकटी गांव के समीप एक गेहूं की खेत में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीण वहां जब तक पहुंचते तक तब तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मदन हाजरा, ओमा कुंवर, विजय कांत तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, सुनिल हाजरा सहित आधा दर्जन किसानों के छह एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी तरफ सिधवलिया थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में पढ़ाई के क्रम में दीया की लौ की चपेट में आने से एक छात्र झुलस गया। बताया जाता है कि बहदुरा गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद का पुत्र ज्योति कुमार शुक्रवार की रात दीया जलाकर पढ़ रहा था। इसी दौरान वह दीये की लौ की चपेट में आने से झुलस गया। छात्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry