Gopalganj News: नुकसान का जायजा लेने को किया गया सर्वे

Sat, 09 Apr 2016

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अमवां तथा बथना गांव के चौर में लगी आग में जली गेहूं की फसल को हुई क्षति का मूल्यांकन किया गया। बीडीओ दृष्टि पाठक के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने मौके पर जाकर नुकसान का सर्वे कार्य किया। बीते शुक्रवार को अमवां तथा बथना में विद्युत तार के आपस में टकरा जाने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी थी। जिससे बीस एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। गेहूं की फसल जलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया था। तब मौके पर पहुंचे बीडीओ से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए थे। इस आश्वासन के बाद शनिवार को मौके पर पहुंचे प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने जली हुई फसल का सर्वे किया। बीडीओ ने बताया कि सर्वे के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसी के आधार पर पीड़ितों के बीच मुआवजा वितरित किया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry