Gopalganj News: विरोध में बच्चों को नहीं भेजा स्कूल

Sat, 09 Apr 2016

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसघाट मंसुरिया में पिछले कई दिन से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे पिछले एक महीने से इस स्कूल में नियमित रूप से पठन पाठन का संचालन नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि स्कूल में तालाबंदी को देखते हुए तीन दिन पूर्व बीइओ ने पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद के पुत्र सहित कई लोगों पर ग्रामीणों को उकसा कर स्कूल में तालाबंदी कराने का आरोप लगाते हुए महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजा। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इस स्कूल की दशा नहीं सुधारी जाती है तथा दर्ज प्राथमिकी को वापस नहीं लिया जाता है तब तब वे लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

Ads:






Ads Enquiry