Thu, 23 Jun 2016
जर्जर तारों के टूट कर गिरने से लोगों के करंट की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से सिरसा गांव निवासी एक बच्ची करंट लगने से झुलस गई। गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सिरसा गांव निवासी ताज मोहम्मद की दस वर्षीय पुत्री हसबुन नेशा घर के पास सड़क पर खेल रही थी। तभी पहले से टूटकर गिरे एलटी तार की चपेट में बच्ची आ गए। जिससे करंट लगने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन तार टूट कर गिरने से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी विद्युत विभाग जर्जर तारों को बदलने की दिशा में उदासीन बना हुआ है।