Thu, 23 Jun 2016
जादोपुर-मंगलपुर पुल के एप्रोच पथ पर बने पुलिया से राजवाही तथा सेमराहीं गांव मं गंडक नदी का पानी फैलने से आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने पुल को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे एप्रोच पथ से गांव तक जाने वाले संपर्क पथ पर ढाला बनाने की मांग कर रहे थे। ताकि पुलिया से गांव में पानी जाना बंद हो सके। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव दिवाकर यादव ने बताया कि यादोपुर मंगलपुर पुल के एप्रोच पथ से सेमराही जाने वाली संपर्क पथ में ढाला नहीं होने से एप्रोच पथ पर बने पुलिया से गंडक नदी का पानी राजवाही तथा सेमराही गांव में फैल रहा है। जिससे दोनों गांव में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं। एक दर्जन घरो में पानी घुस गया है। ग्रामीण घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से गंडक नदी के पानी को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में शीघ्र पहल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन में राकेश यादव, मोहर, नरसिंह, किशोर बिन, धनई सहनी, अनिल यादव, धनंजय यादव, घोष यादव, जितेंद्र, अमरजीत, दिनेश, परवेज आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।