Sat, 04 Jun 2016
मांझा थाना क्षेत्र के सरेया अख्तेयार गांव के समीप तेज गति से आ रही एक बोलेरो की चपेट में आ जाने से बाइक सवार नवाब अली नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के रामपुर बघेजी गांव के नवाब अली बाइक से किसी कार्य से सिवान जा रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रहे बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।