Thu, 05 May 2016
एक छह वर्षीय बच्चे को बहला फुसलाकर थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल प्यारेपुर ले जाकर एक युवक ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इस मामले में बच्चे के पिता के बयान पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना के जल टोलिया गांव निवासी एक छह वर्षीय बच्चा अपने गांव के ब्रह्मस्थान के समीप बगीचे में आम चुनने गया था। उसी दौरान जल टोलिया निवासी मासूम अली बच्चे को बहला-फुसला कर सीमावर्ती थावे थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल प्यारेपुर में ले गया और बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसे वहीं छोड़ कर भाग गया। यौनाचार का शिकार बना बच्चा किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। बच्चे की हालत खराब देख परिजनों ने उसका इलाज सदर अस्पताल सिवान में जाकर इलाज कराया। गुरुवार को थावे थाना पहुंचे बच्चे के पिता ने इस मामले में मासूम अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।