Thu, 05 May 2016
नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ रोड़ स्थित डीएवी विद्यालय के समीप स्थित एक एटीएम सेंटर से पुलिस ने साइबर अपराधी गिरोह से दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने 32 एटीएम कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार सदस्यों के संपर्क अंतर प्रांतीय गिरोह से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी मुन्ना अहमद अपने साथी बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव निवासी सोनू आलम के साथ शहर के डीएवी स्कूल के समीप एक्सीस बैंक के एटीएम सेंटर से पैसा निकाल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उसके पास विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड हैं और दोनों युवक काफी देर से एटीएम सेंटर के अंदर ही मौजूद हैं। इस सूचना पर नगर थाना पुलिस ने वहां छापामारी कर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास 32 एटीएम कार्ड बरामद हुआ जिसे देखते हुए पुलिस ने एटीएम कार्ड तथा एक बाइक को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के तार अंतर प्रांतीय साइबर अपराधियों से जुड़े होने की आशंका है। ये लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने का काम करते है। उन्होंने बताया कि बरामद एटीएम कार्ड का रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है। इस छापामारी में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार, दरोगा अमित कुमार सहित कई जवान शामिल थे।