गोपालगंज: तुर्काहा नहर से मिला अज्ञात महिला का शव

गोपालगंज नगर थाना अंतर्गत तुरकहाँ रेलवे पुल के नहर में गुरुवार की सुबह अज्ञात महिला का शव पानी में तैरता मिला। पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
गौरतलब है की गुरुवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के तुरकहाँ रेलवे पुल के समीप लोगों ने नित्यक्रिया के दौरान नहर में एक महिला के शव को तैरते देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव कई दिन का पुराना होने से पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस का मानना है कि शायद शव किसी अन्य जगह से बहकर आया है। पुलिस ने उसकी हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पिछले एक माह के अंतराल में किसी ने कोई गुमशुदगी तो नहीं दर्ज कराई है।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास महिला के बारे में पूछताछ की गई लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry