Mon, 21Nov 2016
चनावे मंडल कारा में रविवार की तड़के एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल व चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया। पुलिस ने कारा के बंदी कक्ष से करीब दो सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया है। छापामारी के दौरान काफी देर तक बंदियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही।
इसके पूर्व रविवार की तड़के एसडीओ सदर के अलावा एसडीपीओ मनोज कुमार सहित कई थानों ने पुलिस ने संयुक्त रूप से कारा में छापेमारी कर बंदी कक्ष की सघन चे¨कग प्रारंभ की। करीब डेढ़ घंटे तक चली जांच के दौरान कई कैदियों द्वारा छिपाकर रखे गए कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया। जांच अभियान के दौरान कारा के खंड व बंदी कक्ष से सात मोबाइल सेटों के अलावा मोबाइल की तीन बैट्री, चार चार्जर, दो इयर फोन, तीन बड़ी कैंची, चार उस्तरा तथा तीस पुड़िया गांजा बरामद किया गया। एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि बरामद किया गया गांजा करीब दो सौ ग्राम है। अलावा इसके दो गांजा चिलम भी बरामद किया गया। पुलिस के जांच अभियान के दौरान कैदियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
आखिर कहां से आता है आपत्तिजनक सामान
रविवार को कारा से आपत्तिजनक सामानों का बरामद होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन कारा से मोबाइल, गांजा व कैंची बरामद किया जाता है। बावजूद इसके इस पर अबतक पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग सकी है। हरेक जांच के बाद प्रशासन कारा में सामानों को ले जाने पर प्रतिबंध की बात कहता तो है, लेकिन हरेक बार कारा में मोबाइल पहुंच जाता है। ऐसे में कारा में सामानों के पहुंचने पर कारा प्रशासन के विरुद्ध उंगलियां उठती हैं। बावजूद इसके आजतक कारा के किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है।