बिहार बोर्ड ने रद की पांच शिक्षण संस्थानों की संबद्धता

Sat, 19Nov 2016

बिहार बोर्ड ने जिले के पांच शिक्षण संस्थानों की संबद्धता को रद कर दिया है। बोर्ड ने जांच के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। बोर्ड का आदेश आने के बाद संबद्धता रद किए जाने शिक्षण संस्थानों में अफरातफरी का माहौल है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संबद्धता उप विधि अधिनियम 2011 के अध्याय दो के विनियम तीन के तहत निर्धारित प्रावधानों के आलोक में पांच शिक्षण संस्थानों की संबद्धता को रद करते हुए इन शिक्षण संस्थानों की संबद्धता कोड को भी रद करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से गठित की गई पांच सदस्यों की टीम ने इन शिक्षण संस्थानों का अपने स्तर पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच सदस्यों की टीम ने शिक्षण संस्थानों का भौतिक जांच भी किया। इस जांच में भी कई ¨बदु पर गड़बड़ी पाई गई। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थानों की संबद्धता को रद किया गया है उनमें डाक्टर शुक्ला ¨सह उच्च्च माध्यमिक विद्यालय खैरटिया मलिकाना, स्वामीनाथ बाबू इंटर कालेज सोनवर्षा, बैकुंठपुर महाविद्यालय दिघवा दुबौली तथा मानव उत्थान देववाणी उच्च्च विद्यालय कतालपुर शामिल है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry