Gopalganj News: आज मतपेटी में बंद होगी 2266 प्रत्याशियों की किस्मत

Thu, 05 May 2016

कुचायकोट प्रखंड के मतदाता शुक्रवार को 620 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 2266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव प्रचार समाप्त होने क बाद मैदान में डटे प्रत्याशी गुरुवार को पूरे दिन मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट आदि की तैनाती की प्रक्रिया में लगे रहे।

बुधवार को कुचायकोट प्रखंड की सभी 31 पंचातों में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कहीं प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में लगे रहे तो कहीं प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती के कागजातों की तैयारी में लगे दिखे। गुरुवार को सुबह से ही प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता पोलिंग एजेंट के घरों का चक्कर लगाते दिखे। साथ ही पोलिंग के दौरान अपने मतदाताओं को बूथ पर पहुंचकर वोट देने के लिए उन्हें समझाते भी दिखे। गुरुवार को भी कुछ प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने में दिखे। एक ओर जहां प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान की कवायद में लगा रहा तो प्रत्याशी बूथ मेनेजमेंट में। पूरे दिन कुचायकोट प्रखंड में यही दौर चलता रहा। बहरहाल यहां के कुल 31 पंचायतों में होने वाले कुल 620 पदों के लिए चुनाव के लिए मतदाता शुक्रवार को 2266 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में कैद करेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 25 मई से प्रारंभ होने वाली मतगणना कार्य के बाद ही हो सकेगा।

गुरुवार को भी खामोश दिखे मतदाता

मतदान के चौबीस घंटे पूर्व तक कुचायकोट प्रखंड के मतदाताओं की खामोशी नहीं टूटी। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मुखर करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके वोटरों की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी खुद परेशान नजर आए। चुनावी मैदान में उतरे पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। बावजूद इसके मतदाताओं के घर जाकर प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में अंतिम समय तक लगे रहे।

कुचायकोट में इन पदों के लिए होगा चुनाव

पद कितनी सीटें

जिला परिषद 04

पंचायत समिति 44

मुखिया 31

सरपंच 31

वार्ड 382

पंच 128

कुल पद 620

किस पद पर कितने प्रत्याशी

पद प्रत्याशियों की संख्या

जिला परिषद 43

पंचायत समिति 305

मुखिया 315

सरपंच 159

वार्ड 1149

पंच 305

कुल प्रत्याशी 2266

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry