Fri, 03 Jun 2016
जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में चौदह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर राजेन्द्र चौबे, बेला कुंवर तथा पप्पू चौबे सहित एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर थाने में जयप्रकाश दुबे सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सुनीता कुमारी तथा उनकी भाभी सोहिला देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मांझा थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से दिलीप तिवारी, रामभवन तिवारी तथा संजीव तिवारी तथा दूसरे पक्ष से हरिशंकर तिवारी घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं टोला धमई गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने अनारो देवी सहित दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।