Thu, 02 Jun 2016
थाना क्षेत्र के दिघवा घाती गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दिनदहाड़े एक युवक से 22 हजार रुपया लूट लिया। युवक बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चिउटाहां गांव निवासी सीताराम प्रसाद के पुत्र अभिमन्यू प्रसाद दिघवा दुबौली स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रुपया निकालने के लिए आए थे। बैंक से 22 हजार रुपया निकालने के बाद दोपहर में ये अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच दिघवा घाती के समीप बाइक सवार अपराधियों ने इन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर उनके पास मौजूद 22 हजार रुपया लूट कर दिघवा दुबौली की तरफ भाग निकले। युवक से इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।