Wed, 23Nov 2016
गोपालगंज थाना क्षेत्र के जटहां दलित बस्ती के एक चापाकल में सोमवार की रात किसी ने जहर डाल दिया। मंगलवार को इस गांव के निवासी रिखदेव राम इस चापाकल पर पानी लेने गए थे, लेकिन चापाकल चलाने के बाद पानी से झाग निकलते देख इन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। चापाकल के पानी से झाग निकलने से इसमें जहर डालने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि हरिनंदन यादव तथा कोयलादेवा पिकेट प्रभारी सुदर्शन राम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी ने पानी जल का नमूना लिया। जिसे बाद में जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया।
गोपालगंज थाना क्षेत्र के जटहां दलित बस्ती के एक चापाकल में सोमवार की रात किसी ने जहर डाल दिया। मंगलवार को इस गांव के निवासी रिखदेव राम इस चापाकल पर पानी लेने गए थे, लेकिन चापाकल चलाने के बाद पानी से झाग निकलते देख इन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। चापाकल के पानी से झाग निकलने से इसमें जहर डालने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि हरिनंदन यादव तथा कोयलादेवा पिकेट प्रभारी सुदर्शन राम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी ने पानी जल का नमूना लिया। जिसे बाद में जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया।