कचहरी परिसर में पुलिस के जवान को बेल्ट से पीटा

Thu, 24Nov 2016

शहर स्थित कचहरी परिसर में बुधवार को बाइक से जा रहे एक युवक को रोकना एक पुलिस के जवान को महंगा पड़ गया। रजिस्ट्री कार्यालय के सामने से बाइक से जाने से मना करने पर आक्रोशित युवक बेल्ट निकाल कर जवान को पीटने लगा, जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। इसी बीच जवान को पीटते देख कुछ अन्य जवान वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ कर थाना ले आए। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी वकील यादव का पुत्र दीपक कुमार बाइक से कचहरी परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सामने से जा रहा था। इसी बीच पुलिस के एक जवान ने उसे कचहरी में बाइक लेकर जाने से मना किया, जिससे युवक आक्रोशित हो गया। उसने बेल्ट निकाल कर जवान को पीटना शुरू कर दिया, जिससे वहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इसी बीच जवान को पीटते देख अन्य जवान वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ कर थाना ले आए। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि जवान से मारपीट करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं युवक अपने को बेकसूर बता रहा है।

Ads:






Ads Enquiry