Fri, 25Nov 2016
गोपालगंज थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के एक घर में घुस कर पट्टीदारों ने महिला तथा उनकी बेटी को मारपीट कर घायल करने के बाद सोने की चेन, बाली तथा 45 हजार रुपया छीन लिया। मारपीट का कारण शौचालय बनाना बताया जाता है। महिला के आवेदन पर उनके पट्टीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विदेशी टोला गांव निवासी मुन्नी देवी अपने घर के पास शौचालय बनवा रही हैं। जिस जमीन शौचालय बनाया जा रहा है, वहां उसे बनाने का इनके पट्टीदार विरोध कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस विवाद को लेकर मुन्नी देवी के घर में घुस कर इनके पट्टीदार इन्हें मारने पीटने लगे। अपनी मां को बचाने पहुंची पूजा कुमारी को भी मारपीट कर घायल करने के बाद गले से सोने की चेन, बाली तथा 45 हजार रुपये छीन कर पट्टीदार वहां से चले गए। इस घटना को लेकर मुन्नी देवी ने अपने पट्टीदार नंदलाल साह के विरुद्ध गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।