मामी की हत्या करने वाला भांजा गिरफ्तार

Sun, 27Nov 2016

मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोला गांव में पांच दिन पूर्व अपनी मामी के बेडरूम में प्रवेश कर उनकी गोली मारकर हत्या करने वाले भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है गत 21 नवंबर को मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोला गांव निवासी आसमां खातून के घर उनका भांजा तथा इसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का निवासी इम्तेयाज मियां आया था। बताया जाता है कि रात्रि समय अपनी मामी के घर रुके भांजे ने आसमां खातून के कमरे में प्रवेश कर उनके साथ अवैध संबंध बनाने प्रयास करने लगा। जब आसमां खातून ने उसे मामी व भांजा के पवित्र रिश्ता का वचन देकर मना किया तो नाराज इम्तेयाज अहमद ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में आसमा खातून की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी भांजा की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी अभियान प्रारंभ की। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने उसे प्रतापपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना के दौरान प्रयोग में लाए गए पिस्तौल की बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry