Wed, 15 Jun 2016
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुटी बार्डर के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात्रि छापा मारकर कुल 96 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया।
उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बथना कुटी बार्डर के पास शराब लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उत्पाद टीम ने बथना कुटी के समीप जांच अभियान प्रारंभ किया। इस जांच में एक बाइक पर सवार मोतिहारी जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी मीचू चौबे व कुचायकोट थाना क्षेत्र के नरहवां शुक्ल गांव के पवन कुमार को पकड़ा गया। इनके कब्जे से छह लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन जांच के दौरान एक ऑटो की जांच उत्पाद विभाग की टीम ने की। जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरदो मठिया गांव के सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वे आम के बोरे में आठ सौ ग्राम देशी शराब ले कर जा रहे थे। इसी प्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मोहल्ला निवासी विकास कुमार को गेहूं के बोरे में छिपाकर देसी शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से करीब बीस देसी शराब बरामद की गई। उत्पाद निरीक्षण संजय कुमार चौधरी ने बताया कि किसी भी हालत में शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। छापामारी में दरोगा राजेश कुमार सिन्हा व सैप के जवान शामिल थे।