Gopalganj News: थावे में जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी

Wed, 15 Jun 2016

बस स्टैंड से स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर जलजमाव होने के कारण राहगीर परेशान हो गए है। इस पथ पर बने नाले के बंद होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। नाला बंद होने के कारण स्टेशन रोड कचरा व नाला के पानी से भर गया है।

जानकारी के अनुसार लगभग तीन साल पूर्व विधायक निधि से थावे बस स्टैंड से स्टेशन तक सड़क के किनारे करीब 26 लाख रुपये की लागत से नाला का निर्माण कराया गया था। निर्माण के साथ ही नाला के ऊपर स्लैब नहीं लगाया गया। ऐसे में सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों एवं घरों के कचरे के कारण छह माह बाद ही नाला भर गया और इसका पानी सड़क पर बहने लगा। सालों भर इस पथ पर जलजमाव होने के कारण आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। आलम यह कि अगर किसी व्यक्ति को स्टेशन तक जाना है तो वह मुख्य मार्ग से जाने में परहेज कर रहा है। सड़क पर जल जमाव के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सांसद जनक राम से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से नाले की सफाई करने तथा जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। सांसद ने कहा कि जल्द ही नाले की सफाई कराकर सड़क पर से जलजमाव को दूर कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में बलराम शर्मा, उमेश यादव, अजय साह, विनोद कुमार गुप्ता, सचितानंद यादव आदि शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry