थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में एक युवक का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि चनावे गांव निवासी ध्रुप मांझी के पुत्र श्रीभगवान कुमार रविवार की देर शाम चनावे कृषि फार्म की तरफ गए थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया तथा मोबाइल फोन छीन कर भागने लगे। बताया जाता है कि युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे दोनों युवकों को पीछा करना शुरू कर दिया तथा कुछ दूर जाने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। युवकों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उनकी धुनाई शुरू कर दी। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गश्ती पर निकले चौकीदार कमलेश मांझा ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव निवासी अब्दुल सत्तार का पुत्र फरीद अख्तर तथा अमीर आलम का पुत्र सफी आलम बताया जाता है। चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया।