चनावे मंडल कारा से आधा दर्जन माओवादियों के भागने का प्लान जेल प्रशासन की सजगता से फेल हो गया। बुधबार के दिन मंडलकारा अधीक्षक संदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जेल में बंद माओवादी मुकेश पटेल, गजेंद्र रावत , शेखर रावत और रमेश पासवान एवम उनके साथी विशाल सिंह और शंभु सिंह द्वारा जेल के अंदर बने अस्पताल के नाले को तोड़कर भागने के योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन सक्रिय हो गया। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल के पास बने नाले का जब जांच किया गया तो नाले दो भाग टूटा हुआ पाया गया,और एक मजबूत रस्सी बीस मीटर का टुकड़ा पाया गया वही नाले के रास्ते से भागने का योजना बन रहे थे सभी मओवादी बन्दियों पर करवाई करते हुए ।अलग अलग खण्डों में डाल दिया गया ।और सख्त नर्दिेश दिया गया कि किसी भी हालत में अपना खण्ड छोड़कर बाहर नही जाएंगे । उन्होंने बताया कि उन सभी कैदियों पर एक माह तक मुलाकाती पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बताया कि इनलोगो पर जेल प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वही दूसरी तरफ कार्या में लापरवाही के आरोप में जमादार छेड़ी राम,और उच्च कक्षपाल प्रहलाद कुमार से स्पष्टीकरण मांग की गई है।