दरवाजे पर चढ़कर कुख्यात मुन्ना मिश्र ने मांगी रंगदारी

कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर परिवार के सदस्यों से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बैकुंठपुर गांव निवासी शिवजी तिवारी विंध्याचल गए थे। इस दौरान उनके घर पर कुख्यात मुन्ना मिश्र अपने साथियों के साथ पहुंच गया तथा परिवार के सदस्यों से शिवजी तिवारी के संबंध में पूछताछ करने लगा। पूछताछ पर परिजनों ने परिजनों ने बताया कि वे विंध्याचल गए हैं। विंध्याचल जाने की बात बताने पर कुख्यात ने धमकी दी कि वे उनसे कह दें की मुझे पांच लाख रुपया दे दें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। धमकी देने के बाद मुन्ना मिश्रा अपने साथियों के साथ चला गया। बताया जाता है कि विंध्याचल से आने के बाद परिवार के सदस्यों से इस घटना की जानकारी होने पर शिवजी तिवारी ने थाना में कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

Ads:






Ads Enquiry