Gopalganj News: घर से निकली नाबालिग लड़की का अपहरण

Sun, 29 May 2016 
 विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। घटना के समय नाबालिग लड़की घर से नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी। इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे चार लोगों ने उसे जबरन अपने कब्जे में ले लिया तथा साथ लेकर चले गए। घटना की जानकारी होने के बाद अपहृत लड़की के पिता ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के पकड़ी बर गांव के अवधेश बैठा के अलावा मुसेहरी गांव के बबलू बैठा तथा अजय बैठा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry