Gopalganj News: पूर्व विधायक पुत्र सहित पांच पर प्राथमिकी

बैकुंठपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसघाट मंसुरिया में ग्रामीणों के सहयोग से जबरन तालाबंदी कराए जाने के आरोप में पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद के पुत्र आनंद शंकर प्रसाद सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बीइओ के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व विधायक पुत्र व अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार मार्च माह में भी कई दिनों तक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसघाट मंसुरिया में तालाबंदी किया गया था। तब वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद विवाद सुलझ गया था। इसी बीच विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार के अवकाश में जाने के बाद ग्रामीणों ने एक अप्रैल से फिर तालाबंदी कर दी। विद्यालय के प्रत्येक कमरे में ताला लगाये जाने के कारण विद्यालय में पठन पाठन ठप हो गया। शिक्षक संजय कुमार द्वारा विभाग को इस बात की लिखित सूचना दिये जाने के बाद बीइओ रवीन्द्र नाथ ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। इस शिकायत के आधार पर थाने में पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद के पुत्र आनंद शंकर प्रसाद के अलावा जितेन्द्र प्रसाद, महेश प्रसाद, सुनील राय तथा ब्रिजेश राय को नामजद आरोपी बनाया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry