बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रत्याशी मीरा टोला अग्निकांड मामले में अभियुक्त हैं। बताया जाता है कि कतालपुर गांव निवासी उपेंद्र साह बुधवार को कतालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे। तभी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मीरा टोला अग्निकांड में उपेंद्र साह नामजद अभियुक्त हैं।