Gopalganj News: मतदान के दिन सील रहेगी यूपी की सीमा

Fri, 22 Apr 2016

जिले में पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा। चुनाव को लेकर यूपी की सीमा को सील किया जाएगा। साथ ही चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर उनकी धर पकड़ का अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को पहले चरण के पंचायत चुनाव के चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि भोरे व विजयीपुर प्रखंड में पहले चरण में चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर सुपर जोन, जोन व सेक्टर के अलावा गश्ती दल दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए जिला के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। मतदान के दिन अगर कहीं भी गड़बड़ी होती है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। प्रशासन हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पूरे जिले में अबतक साढ़े पांच हजार से अधिक लोगों पर दप्रसं की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जाएंगे। हरेक बूथ पर जिला बल व गृह रक्षकों को तैनात किया जाएगा। अलावा इसके सैप के जवान भी मतदान के दिन भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अबतक 110 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि इनमें विजयीपुर प्रखंड में बीस तथा भोरे प्रखंड में पांच लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को फरार व वारंटियों की धर पकड़ के लिए वृहद अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। प्रेस वार्ता में एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभू नाथ तथा ओएसडी डीपी शाही मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry