Gopalganj News: जोन व सुपर जोन से होगी कड़ी निगरानी

Sun, 24 Apr 2016

पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबंध की निगरानी जोन व सुपर जोन के माध्यम से होगी। हरेक थाने को सुपर जोन बनाने के बाद थानों को विशेष तौर पर कमान सौंपी गयी है। नियुक्ति पत्र पाने के बाद शनिवार को मतदान कर्मी से लेकर जोनल दंडाधिकारी व सेक्टर दंडाधिकारी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गये। जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार ने मतदान के दौरान प्रत्येक बूथ पर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।

मतदान के एक दिन पूर्व शनिवार को पूरे दिन प्रशासन के आला अधिकारी सुरक्षा बलों की मतदान केन्द्रों पर तैनाती से लेकर पेट्रोलिंग पार्टी व सेक्टर व गश्ती दल दंडाधिकारी को नियुक्ति पत्र देने में लगे रहे। तमाम कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य में भाग लेने के एवज में मिलने वाले पारिश्रमिक का भुगतान किया गया। भुगतान प्राप्त करने तथा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कर्मी बूथों के लिए रवाना हो गये। कर्मियों के निर्धारित दल ने डिस्पैच सेंटर से मतदान के दौरान प्रयोग में आने वाले सामग्री के अलावा बैलेट बाक्स आदि प्राप्त किया। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने रविवार को मतदान शुरू होने के एक घंटे पूर्व तक हरेक बूथ पर बैलेट पेपर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मतदान के दौरान पर्याप्त सुरक्षा के लिए हरेक बूथ पर जिला बल व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।

महिला कर्मियों की तैनाती

पहले चरण के मतदान के दौरान पर्दा में रहने वाले महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों की तैनाती की गयी है। वैसे बूथ जहां पर्दानशीं महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां इनकी तैनाती की गयी है। इसके लिए पूर्व से ही सूची तैयार की गयी थी।

बूथ होंगे तंबाकू निषेध क्षेत्

मतदान के दिन बूथ व इसके दो सौ गज की परिधि में तम्बाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए हरेक बूथ पर पोस्टर भी लगाये गये हैं। तमाम बूथों पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

दो बूथों से लाइव प्रसाण

पहले चरण में दोनों प्रखंड के एक-एक बूथ से लाइव प्रसारण किया जाएगा। इनमें विजयीपुर प्रखंड के बूथ संख्या 169 प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास परसा तथा भोरे के बूथ संख्या 54 मध्य विद्यालय भोरे पूर्वी दायां भाग केन्द्र शामिल है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry