Gopalganj News: बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, आज पड़ेंगे वोट

Sun, 24 Apr 2016

रविवार को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए शनिवार को भोरे तथा विजीयपुर में मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो गए। पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच 442 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए हरेक बूथ पर जिला बल व गृह रक्षकों को तैनात किया गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है। मतदान कड़ी चौकसी के बीच सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे के पूर्व अगर कोई भी मतदाता पंक्ति में खड़ा हो जाता है कि उस स्थिति में पंक्ति में खड़े हरेक मतदाता को मतदान का अवसर दिया जाएगा।

पूरे जिले में आठ चरण में पंचायत चुनाव कराये जाने हैं। इसके पहले चरण में रविवार को भोरे व विजयीपुर प्रखंड के 2,22,421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें तीसरे लिंग वाले मतदाताओं की संख्या भी तीन है। प्रशासनिक तौर पर रविवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। शनिवार को पूरे दिन मतदान कर्मियों का बूथों पर पहुंचने का दौर चलता रहा। प्रशासन ने पहले चरण के चुनाव के दौरान दोनों प्रखंड की सीमा यूपी के बार्डर से लगे होने के कारण इन इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया है।

यूपी बार्डर पर विशेष निगरानी

पहले चरण के चुनाव में यूपी के बार्डर पर विशेष तौर पर निगरानी रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पहले चरण में बनाए गए 442 बूथों में से कई बूथ यूपी बार्डर पर स्थित हैं। इन बूथों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है।

यूपी से लगी सीमा सील

पंचायत चुनाव को लेकर यूपी से लगी सीमा को सील कर दिया गया। इसके अलावा जिले से लगी सिवान की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है। भोरे व विजयीपुर प्रखंड के चिन्हित किए गए स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है। इन स्थानों से जिले में आने-जाने वाले लोगों की गतिविधि पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कहां कितने बूथ

प्रखंड मतदान केन्द्र

भोरे 246

विजयीपुर 196

कुल 442

कहां कितने मतदाता

प्रखंड पुरुष महिला

भोरे 61591 56660

हथुआ 53834 50333

कुल 1,15,425 1,06,993

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry